मॉडल गाँव के विकास के लिए स्टालों के माध्यम से किसानो को जागरूक करने के लिए बाँदा के कृषि विश्वविद्यालय में क्षेत्रीय किसान महामेले का आयोजन किया जा रहा है । कई प्रगतिशील किसानो ने मेले में पहुँचकर किसानो को मॉडल गाँव के विकास की जानकारिया दी । इस महामेले में किसानों को कम पैसे और म्हणत में अच्छी फसल तैयार करने की जानकारियाँ दी गयी । महामेले में हजारो की संख्या में किसानों ने आकर स्टालों के माध्यम से जानकारियाँ ली । तीन दिवसीय महामेले का आज समापन हुआ ।
बुंदेलखंड के बांदा कृषि विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय किसान महामेले का का समापन हुआ है । इस मेले में देश के 7 राज्यों के किसान और वैज्ञानिक शामिल हुए थे । इस महामेले में हजारो की संख्या में किसन पहुँचे । स्टाल संचालक सचिन ने बताया की महामेले में सात राज्यों के किसानों ने हिस्सा लिया था, बाहर से ए हुए वैज्ञानिको ने किसानो ने अच्छे तरीके से खेती करने के तरीके सिखाये । बताया की इस किसान महामेले में 147 स्टाल लगाई गयी थी, स्टालों के माध्यम से किसानो को मॉडल गाँव के प्रति जागरूक किया गया है । किसानों का यहां खेती बेहतर करने का प्रशिक्षण भी दिया गया है और इसके बाद किसान वैज्ञानिकों की देखरेख में बेहतर खेती के तरीके बताये गए हैं जिससे किसानों की आय दोगुनी होगी । बताया की इस महामेले का उद्देश था की किसानो को मॉडल गाँव के बारे में प्रशिक्षणदेना जिससे किसानो में जागरूकता आ सके और हर गाँव एक मॉडल गाँव के रूप में तैयार हो सके ।