कुख्यात बदन सिंह बददो की संपति हुई जब्त
#Badan singh ki #sampati hui jabt
मेरठ। ढाई लाख के इनामी और गैगस्टर बदन सिंह बददो की 1 करोड 25 लाख रुपये कीमत की संपति को आज जब्त कर लिया गया। जिलाधिकारी मेरठ के बालाजी के आदेश पर जब्त की गई संपति पर आज पुलिस ने बोर्ड लगा दिया। जिस पर लिखा है कि ''थाना प्रभारी टीपी नगर मेरठ द्वारा प्रस्तुत आख्यानुसार थाना ब्रहमपुरी जनपद मेरठ पर पंजीकृत मु0अ0स0 740/20 धारा 2/3 उ0प्र0 गैंगस्टर एक्ट से सम्बन्धित कुख्यात, ढाई लाख रुपए का इनामी तथा फरार अभियुक्त बदन सिहं उर्फ बददो पुत्र चरण सिहं निवासी बेरीपुरा थाना टीपीनगर जनपद मेरठ द्वारा अपराध से अर्जित की गयी चल - अचल संपत्ति जिसकी अनुमानित कीमत करीब एक करोड पच्चीस लाख रूपये(1,25,00000/-) है को जिलाधिकारी मेरठ के दिनांक 22/2/2021 के आदेशानुसार धारा 14(1) उ0प्र0 गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्तीकरण किये जाने के आदेश पारित किये गये ।इस आदेश के तहत उक्त सम्पत्ति का जब्तीकरण करते हुए क्षेत्राधिकारी, ब्रहमपुरी जनपद मेरठ को उक्त सम्पत्ति का प्रशासक नियुक्त किया गया है।