करीना कपूर खान और सैफ अली खान हाल ही में दूसरे बेटे के पिता बने हैं। फैंस करीना के सेकेंड बेबी के लिए काफी एक्साइटिड थे। बीते रविवार को करीना कपूर दूसरे बेटे की मां बनी हैं। अब ऐसे में फैंस को इसी बात का इंतजार है कि करीना के दूसरे बच्चे का नाम क्या होगा । वहीं दूसरे स्टारकिड्स की बात करें तो हर एक स्टार ने अपने बच्चे के नाम बेहद खास रखा है। तो चलिए आपको इन नामों के खूबसूरत मतलब बताते हैं।
#KareenaKapoor #StarKidsNameMeaning