India vs England 3rd Test : Joe Root falls cheaply as Ashwin strikes on Umpire call| वनइंडिया हिंदी

Views 109

Dominic Sibley and Jonny Bairstow departed early without troubling the scorers. The onus was on the England skipper to steer his side out of trouble. The Indian bowlers had their tail up after the early wickets, and they did not allow Root to settle as well. In the 22nd over of England's innings, Joe Root misjudged the length of R Ashwin's full delivery and ultimately played it outside the line of the ball. The ball missed the batter's inside edge and crashed onto his pads.

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट का बल्ला एक फिर से खामोश रहा. नहीं चले. पहले टेस्ट मैच में दोहरा शतक लगाने वाले जो रूट कुछ ख़ास नहीं कर सके. और इंग्लैंड के कप्तान को आर अश्विन ने फिरकी के जाल फंसाया. और पवेलियन का रास्ता दिखाया. टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड की टीम के लिए कुछ भी अच्छा नहीं रहा. और पहले सेशन में ही चार विकेट अपने गंवा दिये. जो रूट का आउट होना. इंग्लैंड को सबसे ज्यादा चुभेगा. क्योंकि स्पिन गेंदबाजी वही एक बेहतर तरीके से खेल सकते हैं. एशिया पिचों पर जो रूट का रिकॉर्ड भी शानदार रहा है. पर बीते तीन इनिंग्स में उनके बल्ले से एक भी पचासा नहीं निकला. आर आश्विन की एक गेंद पर पूरी तरह से गच्चा खा गए. देखकर लगा कि कभी उन्होंने स्पिन गेंदबाजी को खेला ही नहीं है. विकेट लेने वाली गेंद थी ही नहीं. एक फुल लेंथ की डिलीवरी अश्विन ने फेंकी.

#Ashwin #JoeRoot #INDvsENG

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS