The central government has roped in 20,000 private hospitals for the next round of COVID-19 vaccination programme. Those who opts for COVID-19 vaccination in the private clinics, will have to pay for their doses, union minister Prakash Javadekar said on Wednesday. "While the vaccine will be given for free at government centres, it will be available for a charge, to be decided later, at many private hospitals," the minister said.
देश में फैली कोरोना महामारी से निपटने के लिए वैक्सीनेशन अभियान जारी है. इस बीच अब दूसरे चरण में 1 मार्च से 60 से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन की डोज दी जाएगी. बड़ी बात ये है कि अब निजी अस्पतालों में भी कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा सकेगी. लेकिन इसके लिए आपको पैसे देने होंगे. तो वहीं सरकारी सेंटर्स पर ये मुफ्त में लगेगी. प्राइवेट अस्पतालों में वैक्सीन उन्हीं लोगों को दी जाएगी जो सरकार के नियमों के तहत वैक्सीन पाने के पात्र हैं.देखिए वीडियो
#PrakashJavadekar #CoronaVaccination #PrivateHospital