The price of petrol and diesel in the country is constantly increasing. Petrol has crossed Rs 100 in many cities. Today, petrol in Kolkata is Rs 91.12 and diesel is Rs 84.19. Due to the high price of petrol and diesel, voice is coming from all sides. West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee has hit the road. CM Mamta took out an e-bike rally in Kolkata today. Mamata Banerjee, who was sitting on the e-bike of Kolkata Mayor Firhad Hakim, has hung a poster of inflation around her neck.
देश में पेट्रोल और डीजल की कीमत लगातार बढ़ती जा रही है. कई शहरों में पेट्रोल 100 रुपये के पार हो गया है. आज कोलकाता में पेट्रोल 91.12 रुपये और डीजल 84.19 रुपये लीटर है. पेट्रोल-डीजल की ऊंची कीमत से हर तरफ से आवाज उठ रही है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सड़क पर उतर आई हैं. सीएम ममता आज कोलकाता में ई-बाइक रैली निकाली. कोलकाता मेयर फिरहाद हकीम के ई-बाइक पर पीछे बैठीं ममता बनर्जी ने गले में महंगाई का पोस्टर लटकाया है.
#PetrolDieselPrice #MamataBanerjee #oneindiahindi