शाजापुर। जिले के शुजालपुर सिटी थाना क्षेत्र के भीमपुरा में 19 फरवरी को साइकिल की हवा निकालने की बात को लेकर कुछ युवकों में झगड़ा हो गया था । जिसमें तीन युवकों ने मिलकर एक युवक के साथ मारपीट कर दी थी । मामले में पुलिस ने 5 दिन बाद 24 फरवरी को मारपीट की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है । कुंदन सिंह निवासी भीमपुरा की शिकायत पर पुलिस ने आनंद सिंह, विजय और अजय राणा निवासी भीमपुरा के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।