To show his sheer devotion towards Lord Balaji, a devotee from Tamil Nadu has donated Rs 2 Crore worth ornaments to Lord Balaji. Tangadorai from Theni town of Tamilnadu has gifted ‘Sankha’ and ‘Chakra’ made of almost 3.5 kg of gold to the Almighty. According to Tangadorai, the ornaments are worth almost Rs 2 crore.
आंध्रप्रदेश के तिरुमाला के फेमस तिरुपति बालाजी मंदिर में एक भक्त ने अपनी मन्नत पूरी होने पर 2 करोड़ रुपए का सोने का शंखचक्र दान किया। ANI ने इस चढ़ावे की तस्वीर शेयर की जिसके बाद मामला चर्चा में आ गया। बताया जा रहा है कि तमिलनाडु के थेनी में रहने वाले भक्त थंगदुरई ने ने बालाजी से मन्नत मांगी थी। कोरोना की वजह से उसकी तबियत काफी खराब हो गई थी। भगवान की कृपा से वो ठीक हो गया। इसी के बाद शख्स ने भगवान वेंकटेश्वर की पूजा करने के बाद दो करोड़ रुपए के शंख और चक्र को मंदिर में भेंट किया।
#AndhraPradesh #Tirumala #BalajiTemple