The Congress held a press conference on Thursday on rising prices of LPG and petrol and diesel. This press conference was different in that Congress spokesperson Supriya Srinet sat on a cylinder and talked to the media in protest against the rise in the prices of LPG and petrol and diesel. In this press conference, Supriya Srinet had asked why the women leaders of BJP, who sat on the road carrying cylinders during the UPA government, are silent now?
रसोई गैस और पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. ये प्रेस कॉन्फ्रेंस इस मायने में अलग रही कि इसमें रसोई गैस और पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफे के विरोध स्वरूप कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने सिलेंडर पर बैठकर मीडिया से बात की. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुप्रिया श्रीनेत ने सवाल किया था कि यूपीए सरकार के समय सिलेंडर लेकर सड़क पर बैठने वाली बीजेपी की महिला नेता अब चुप क्यों हैं?
#SupriyaSrinet #LPGPrice #oneindiahindi