Ace spinner R Ashwin became the second fastest to reach the 400-wicket mark in Tests when he trapped Jofra Archer LBW for a duck on Day 2 in Ahmedabad. Ashwin achieved the feat in his 77th Test. Soon after, Axar picked his 11th wicket of the game when Ben Foakes was trapped LBW for 8.
टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अहमदाबाद टेस्ट के दौरान इतिहास रच दिया. आर अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 400 विकेट पूरे कर लिये, अश्विन ने ये कारनामा महज 77 टेस्ट मैचों में पूरा किया, वो भारत की ओर से सबसे तेजी से 400 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं, आर अश्विन भारत के लिए 400 टेस्ट विकेट लेने वाले वाले चौथे गेंदबाज हैं. उनसे पहले कपिल देव, अनिल कुंबले और हरभजन सिंह ये कारनामा कर चुके हैं।
#IndiavsEngland #3rdTest #RAshwin