Exhibition organised in Bhubaneswar to promote local handloom, textile and handicraft. The event aims to flourish local businesses hit by COVID pandemic. Around 21 districts participated in the exhibition
local handloom, textile और handicraft को बढ़ावा देने के लिए भुवनेश्वर में एक प्रदर्शनी आयोजित की गई। प्रदर्शनी में लगभग 21 जिलों ने भाग लिया। इस exhibition का उद्देश्य कोरोना काल में जो लोग बेरोजगार हुए हैं उन्हें रोजगार का एक जरिया देना है, लोकल बिजनेस करने वालों को इससे फायदा पहुंचा है। एग्जबिशन में एक महिला व्यवसायी ने बताया कि कोरोना काल में वो अपना सामान बेच नहीं पा रही थी। उस दौरान उन्हें काफी नुकसान पहुंचा। अब इस एग्जीबिशन के लगने से वो खुश है। अब उन्हे एक प्लेटफॉर्म मिल गया है जिसके जरिए वो अपना सामान आसानी से सेल कर पा रही हैं।