Rohit Sharma का रिकॉर्ड टूटा, अब ये खिलाड़ी बना T20 का सिक्‍सर किंग

NewsNation 2021-02-26

Views 63

Most Sixes in T20i : भारत और इंग्‍लैंड के बीच तीसरा टेस्‍ट मैच इस वक्‍त अहमदाबाद में खेला जा रहा है. इसमें भारत के सलामी बल्‍लेबाज रोहित शर्मा अर्धशतक पूरा करने के बाद अभी भी खेल रहे हैं. अपनी 50 रन की नाबाद पारी में रोहित शर्मा ने एक भी छक्‍का नहीं मारा. इधर रोहित शर्मा टेस्‍ट मैच खेल रहे हैं और उधर उनका एक रिकॉर्ड ध्‍वस्‍त हो गया. दरअसल ऑस्‍ट्रेलिया और न्‍यूजीलैंड के बीच खेले गए दूसरे T20 मैच में न्‍यूजीलैंड के मार्टिन गुप्‍टिल ने 97 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्‍होंने पांच छक्‍के मारे. इसी के साथ उन्‍होंने टी20 इंटरनेशनल में सबसे अधिक छक्‍के मारने का हिटमैन रोहित शर्मा का कीर्तिमान तोड़ दिया. रोहित शर्मा ने अब तक 108 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 127 छक्‍के मारे थे, लेकिन अब मार्टिन गुप्‍टिल के नाम 132 छक्‍के हो गए हैं. इस लिस्‍ट में तीसरे नंबर पर इंग्‍लैंड के कप्‍तान इयॉन मोर्गन हैं, जिनके नाम 113 छक्‍के दर्ज हैं. 

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS