Pitch Controversy: Yuvraj Singh says Anil Kumble would have picked 1000 wickets | वनइंडिया हिंदी

Views 868

Veteran all-rounder Yuvraj Singh came forward to congratulate Team India after their emphatic 10-wicket win over England in the third Test match at Narendra Modi Stadium, Ahmedabad, and at the same time, he also reckoned that it is not a good sign for Test cricket as the contest finished sooner than expected.

भारत और इंग्लैंड के बीच पिंक बॉल टेस्ट में पिच की चर्चा सबसे ज्यादा है। यह मैच ईशांत शर्मा के 100 टेस्ट, अश्विन के 400 टेस्ट विकेटों से ज्यादा पिच के कारण चर्चा पा रहा है। लगातार तीन पारियों में कोई भी टीम 150 रनों से पार का स्कोर नहीं कर सकी। इंग्लैंड को 10 से करारी हार का मुंह देखना पड़ा। जैसा की हर भयंकर हार के साथ होता है, इस प्रदर्शन का भी पोस्टमार्टम शुरू हो गया है। युवराज का कहना है कि मैच दो ही दिन में समाप्त हो गया, ऐसे में यह नहीं कहा जा सकता कि ये टेस्ट क्रिकेट के लिए अच्छा है।

#YuvrajSingh #PitchControversy #IndvsEng

Share This Video


Download

  
Report form