शाजापुर। जिले के कालापीपल थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक युवक ने अपने घर में फांसी के फंदे पर लटका मिला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा आदि की कार्यवाही कर शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार विशाल पिता देवकरण मालवीय उम्र 27 साल निवासी नारायण कॉलोनी कालापीपल मंडी में घर के कमरे में फांसी के फंदे पर लटका था। मामले में जांच की जा रही है फिलहाल युवक की मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद मृत्यु के कारण स्पष्ट होंगे।