Axar Patel enjoyed a stellar outing during the pink-ball Test against England, taking 11 wickets throughout the game as India secured a victory inside two days. The home side defeated England by 10 wickets in Ahmedabad, taking a 2-1 lead in the four-match series.
इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने अहमदाबाद के नरेंद मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड को 10 विकेट से करारी मात दी। इस तीसरे टेस्ट मैच में पिंक बॉल से भारत के स्पिन गेंदबाज अक्षर ने कहर बरपाते हुए 11 विकेट हासिल किए। जिनके आगे इंग्लैंड के बल्लेबाज पानी मांगते नजर आए। ऐसे में मैच के बाद हार्दिक पांड्या मैच मैच के हीरो बने अक्षर पटेल का इंटरव्यू कर रहे थे।
#ViratKohli #HardikPandya #AxarPatel