US President Joe Biden on Thursday directed U.S. military airstrikes in eastern Syria against facilities belonging to what the Pentagon said were Iran-backed militia, in a calibrated response to recent rocket attacks against U.S. targets in Iraq.Watch video,
ईरान के साथ न्यूक्लियर डील पर भारी विवाद के बीच अमेरिका ने पूर्वी सीरिया में ईरान समर्थित मिलिशिया ठिकानों पर एयरस्ट्राइक किया है. अमेरिका ने इराक में अपने सैनिकों के ठिकानों पर हुए रॉकेट हमलों के जवाब में ये कार्रवाई की है. अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा कि प्रेसिडेंट जो बाइडेन के निर्देश पर अमेरिकी मिलिट्री फोर्सेज ने गुरुवार को पूर्वी सीरिया में ईरानी सशस्त्र समूहों के इन्फ्रास्ट्रक्चर पर हमला किया है. देखें वीडियो
#USAirstrike #Iran #Syria