Several transport organizations, including business organizations across the country, have declared a Bharat Bandh on Friday. This bandh has started from 6 am today and will continue till 8 pm. Within a few hours of the shutdown, it is seen in many states. So let us tell you today why it is closed. And what is the demand of the traders.
देशभर के व्यापारिक संगठनों सहित कई परिवहन संगठनों ने शुक्रवार को भारत बंद का ऐलान किया है. ये बंद आज सुबह 6 बजे से शुरू हो चुकी है और शाम 8 बजे तक लागू रहेगी. बंद शुरू होने के कुछ घंटों के भीतर कई राज्यों में इसका असर दिख रहा है. तो चलिए आज हम आपको बताते है कि आखिर ये बंद क्यों है. और व्यापारियों की मांग क्या है.
#BharatBandhUpdate #ShopkeepersDemand #oneindiahindi