A press conference was held by the Congress party on Friday in the case of the death of Mohan Delkar, MP from Dadra and Nagar Haveli. Congress spokesperson Pawan Kheda has demanded an inquiry into the matter, stating that Mohan Delkar has left a 16-page suicide note in which he has accused Dadra and Nagar Haveli administrator Praful Khoda Patel.
दादरा और नगर हवेली से सांसद मोहन डेलकर की मौत मामले में शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई. कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने इस मामले में जांच की मांग की है, उन्होंने कहा है कि मोहन डेलकर 16 पन्नों का सुसाइड नोट छोड़कर गए हैं जिसमें उन्होंने दादरा और नगर हवेली के प्रशासक प्रफुल खोड़ा पटेल पर आरोप लगाए हैं.
#MohanDelkarSuicideCase #PawanKheda #oneindiahindi