The central government is on target of the opposition due to the constantly increasing prices of petrol diesel. Leaders of opposition parties are opposing it in different ways. In this episode, RJD leader and Leader of Opposition in Bihar Assembly, Tejashwi Yadav, cycled and staged a protest. Tejashwi Yadav reached the assembly by cycling.
पेट्रोल डीजल की लगातार बढ़तू कीमतों को लेकर केंद्र सरकार विपक्ष के निशाने पर है. विपक्षी दलों के नेता अलग अलग तरीके से इसका विरोध कर रहे हैं. इसी कड़ी में आरजेडी नेता और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने साइकिल चलाकर विरोध प्रदर्शन किया. तेजस्वी यादव साइकिल चलाकर विधानसभा पहुंचे.
#BiharNews #TejashwiYadav #PetrolDieselPrice