प्यार की पहरेदार बनी पुलिस थाने में पुजारी बुलाकर कराई प्रेमी जोड़े की शादी

Bulletin 2021-02-26

Views 32

सिंगरौली जिले के बरगवां थाने में आज एक अनोखा मामला सामने आया, जहां रंजीत मदेशिया व रीता शाह दोनों अलग अलग समाज के थे। इन दोनों प्रेमी प्रेमिकाओं के आपस में विवाह को लेकर घरवाले इसके खिलाफ थे बरगवां पुलिस ने दोनों परिवारों को समझाइश दी। दोनों परिवारों में सहमति करा कर थाने में ही दोनों की शादी करा दी, क्योंकि दोनों प्रेमी प्रेमिका बालिग थे और एक दूसरे से प्रेम करते थे इस अनोखी शादी में पुलिस वाले ही बाराती बने व घराती भी बने प्रेमी जोड़े ने एक दूसरे को जयमाला पहनाया प्रेमी ने अपने प्रेमिका के माँग में सिंदूर भरा और दोनों ने सात जन्मो की कसमें खाई और प्रेमी प्रेमिका ने सभी से आर्शीवाद लेकर थाने से ही विदा हो गये। सिंगरौली पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सिंह ने बताया कि जिले में ऊर्जा महिला डेस्क के माध्यम से ऐसे मामलों का समाधान कराया जा रहा है। दो परिवारों का आपस में मतभेद था उनको ऊर्जा महिला डेक्स के माध्यम से समझाइश देकर मिलन कराया गया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS