The pink-ball Test between India and England at Narendra Modi Stadium in Ahmedabad is over inside 2 days and Virat Kohli's men are enjoying their extended recovery time after the 10 wicket win but seems like a raging debate over the pitch has just begun.
टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया, जिसे भारतीय टीम ने मात्र 2 दिनों के अंदर जीत लिया। टीम इंडिया की इस जीत में स्पिनर्स का ख़ास महत्व रहा। इस मैच में आर अश्विन ने जहा 7 विकेट चटकाए तो वही अक्षर पटेल के नाम 11 विकेट्स दर्ज हुई। इस मैच के बाद एक बार फिर पिच को लेकर सवाल उठाये जाने लगे हैं। चेन्नई की तरह अहमदाबाद में भी भारतीय टीम की तीसरे टेस्ट में जीत के बाद पिच की आलोचना करने वाले लोग आगे आए हैं। अब इन्ही आलोचकों को जवाब देने के लिए पूर्व भारतीय स्पिन गेंदबाज़ प्रज्ञान ओझा सामने आये हैं। प्रज्ञान ओझा ने कहा है कि तेज गेंदबाजों के लिए मददगार पिचों पर भी कई बार टेस्ट मैच 2 से 3 दिनों में खत्म हो जाता है, उन्हें अच्छा क्यों माना जाता है।
#INDvsEng #PragyanOjha #PinkBallTest