Kevin Pietersen will lead England Legends in the upcoming Road Safety World Series scheduled to start at the Shaheed Veer Narayan Singh International Cricket Stadium in Raipur from March 5. Bangladesh Legends, who have been included as a replacement for the Australian Legends, will see former skipper Khaled Mahmud leading the side in the showpiece event. Matthew Hoggard, Owais Shah, Monty Panesar, Nick Compton are some of the other key members of the England Legends squad.
छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में अगले महीने से रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। 5 से 21 मार्च 2021 तक खेले जाने वाली इस सीरीज में इंग्लैंड की टीम के कप्तान का ऐलान हो गया है। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में केविन पीटरसन इंग्लैंड लेजेंड्स के कप्तान होंगे। वहीं, खालीद महमूद बांग्लादेश लेजेंड्स टीम की कप्तानी करेंगे।मैथ्यू होगार्ड, ओवैस शाह, मोंटी पनेसर और निक क्रॉम्पटन जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को इंग्लैंड लेजेंड्स टीम में जगह मिली है।
#RoadSafetyWorldSeries #KevinPietersen #EnglandLegends