हम समाज में रहते हैं और समाज हित में जो कार्य करते हैं वही हमारा कर्तव्य इसलिए अपने कर्म करते चलो, समाज को संगठित करो। आप जो कार्य करेंगे उसके बाद जो मिलने वाला फल वह ईश्वर देगा और वहां फल आपको अवश्य ही मिलेगा इसलिए कर्म करते चलो फल की चिंता नहीं करो उक्त बातें ग्राम नोलाय में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के समापन पर पंडित मोहित नागर में उपस्थित श्रद्धालुओं से गई इस दौरान पंडित नागर कहा कि घर में एक अच्छे संस्कार बनाए रखो वही सुबह उठने के पूर्व धरती माता को प्रणाम करो वही बच्चों को प्रतिदिन मंदिर आरती में पहुंचाए सुबह शाम मंदिर जाएं वही सत्य वचन कहे और गौ माता की सेवा का कार्य करते रहें इस दौरान ग्राम सहित समीपस्थ ग्राम पिपलोदा गांवडी आदि ग्राम के भक्तों ने कथा में सम्मिलित होकर धर्मा का लाभ लिया वही ग्राम के उपसरपंच ज्ञान सिंह राजपूत राकेश मीणा अरविंद राजपूत महेंद्र सिंह रोशन महेश अशोक सहित कई भक्त सम्मिलित हुए।