शाजापुर। शुजालपुर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर 8 मार्च को डिवाइन महिला मंच द्वारा अनुप्रीत आईटीआई परिसर में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। महिला मंच की सदस्य प्रीति अग्रवाल ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर दोपहर 12 से 4 बजे तक अनुप्रीत आईटीआई परिसर में सब्जियों की रंगोली, सास- बहू की नोक-झोंक व वर्तमान परिवेश में नारी की भूमिका विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित होगी। सभी स्पर्धाए ओपन स्तर पर रखी गई है। इच्छुक प्रतिभागियों को पूर्व पंजीयन कराना होगा।