प्रयागराज। माघ पूर्णिमा पर शनिवार (27 फरवरी) को करीब दो लाख श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी घाट पर आस्था का डुबकी लगाई। इस दौरान संगम नगरी प्रयागराज में हर तरफ भक्ति का रंग छा गया। बता दें कि माघ मेले के पांचवे स्नान के लिए शुक्रवार से ही श्रद्धालुओं का का जन सैलाव पहुंचने लगा था। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा खासी व्यवस्था की गई थी। गंगा के प्रमुख घाटों के साथ मेला क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई। तो वहीं, माघ पूर्णिमा के मेले को देखते हुए खुफिया एजेंसियां भी अलर्ट मोड पर है।