बांदा में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है । तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरे युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है । सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवकों को आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुँचाया, जहाँ एक युवक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है ।
एक्सीडेंट का यह मामला बांदा जिले के गिरवाँ थाना क्षेत्र के कच्ची सड़क से सामने आया हैं, जहां रात 10 बजे पुलिस को सूचना मिली कि रास्ते में दो युवक गंभीर रूप से घायल पड़े हैं । मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां एक युवक को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरे के सर में गंभीर चोटें आयी है जिसका इलाज किया जा रहा है । मृतक की पहचान ग्राम नंदवारा निवासी पंचू के रूप में हुई है जबकि दूसरा घायल अबू राहिम जिला पन्ना के थाना अजयगढ़ के गांव बरौली का रहने वाला है, इनको किस वाहन ने टक्कर मारी है पुलिस तफ्तीश में जुट गई है ।