Chris Gayle is set to play his first match for West Indies in two years after he and veteran fast bowler Fidel Edwards were recalled for the three-match home Twenty20 series against Sri Lanka next week.Former captain Gayle last played for West Indies in a one-day international against India in 2019 in what the 41-year-old then described as his last international appearance.
कैरेबियाई दिग्गज और तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल को एक बार फिर से राष्ट्रीय टीम में जगह मिली है। 41 वर्षीय गेल को श्रीलंका के खिलाफ होने वाली आगामी टी-20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम में शामिल किया गया है। बायें हाथ के बल्लेबाज गेल ने मार्च 2019 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय टी-20 मुकाबला खेला था। इस मैच में उन्होंने चार गेंदों में सिर्फ पांच रन बनाए थे, जिसमें वेस्टइंडीज की पूरी टीम 45 रन पर ढेर हो गई थी।
#ChrisGayle #WestIndiesSquad #T20ISeries