Shaheen Afridi became the quickest pacer to scalp 100 T20 wickets | Oneindia Sports

Views 114

Pakistan pacer Shaheen Afridi created history and became the quickest pacer to scalp 100 T20 wickets. By doing so, he leap frogged India pacer Jasprit Bumrah on the list.He has lived up to the promise and has scalped 117 wickets at the highest level so far. Afridi has represented Pakistan in 15 Tests, 22 ODIs and 21 T20Is so far. He has also continued his form in the ongoing Pakistan Super League, where he is representing Lahore Qalandars.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के युवा तेज गेंदबाज शाहिन अफरीदी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में साल 2018 में अपना डेब्यू किया था और उसके बाद से अपनी प्रतिभा व शानदार गेंदबाजी के दम पर वो दुनिया के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में शुमार किए जाने लगे। साल 2018 में जूनियर वर्ल्ड कप के बाद बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज को नेशनल टीम में जगह मिली थी और सिर्फ तीन फर्स्ट क्लास मैचोँ की अनुभव होने के बावजूद उन्होंने टेस्ट डेब्यू भी किया था। शाहिन अफरीदी ने अब तक पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए 15 टेस्ट, 22 वनडे और 21 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और तीनों में मिलाकर उन्होंने कुल 117 विकेट लिए हैं।

#ShaheenAfridi #JaspritBumrah #T20IWickets

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS