Dr. Randeep Guleria, director of All India Institute of Medical Sciences, Delhi, says 3-4 more corona vaccines will be introduced in the country in a few weeks, in a special conversation with NDTV, Dr. Guleria said that after having four vaccines as an option The government will have to expand the corona vaccination campaign. With this, the government should allow the selection of centers in the second phase of corona vaccination starting on Monday.
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान दिल्ली के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया का कहना है कि देश में कुछ ही हफ्तों में 3-4 और कोरोना वैक्सीन आ जाएंगी,ने एनडीटीवी से खास बातचीत में डॉ गुलेरिया ने कहा कि विकल्प के तौर पर चार वैक्सीन आ जाने के बाद सरकार को कोरोना टीकाकरण अभियान में विस्तार करना होगा. इसके साथ ही सोमवार से शुरू हो रहे कोरोना टीकाकरण के दूसरे चरण में केंद्रों के चयन के लिए सरकार को अनुमति देना चाहिए.
#CoronaVaccine #RandeepGuleria