Robin Uthappa smashes 87 runs off 32 ball with 5 sixes in an over| वनइंडिया हिंदी

Views 1


Kerala returned to winning ways in Vijay Hazare Trophy 50-overs domestic tournament as they thrashed Bihar by 9 wickets days after losing to Karnataka. Kerala showed their all-round might as they chased down 149 in just 8.5 overs in Alur, Karnataka on Sunday. Kerala's thumping win was led by senior batsman Robin Uthappa who smashed 87 from just 32 balls, hitting 4 boundaries and as many as 10 sixes. He found able support in Vishnu Vinod who hit 37 off just 12 balls before getting out 5th over.

जब से चेन्नई सुपर किंग्स ने रोबिन उथप्पा को अपनी टीम में शामिल किया है. अलग ही फॉर्म में चल रहे हैं. लगातार रन बना रहे हैं और घरेलू क्रिकेट में अपनी टीम को जीत दिला रहे हैं. चाहे वो टी20 टूर्नामेंट हो या फिर लिस्ट ए मैच हो. रोबिन उथप्पा इस समय अपने करियर के बेस्ट फॉर्म में चल रहे हैं. और केरल को अकेले दम पर जीता रहे हैं. बिहार के खिलाफ रोबिन उथप्पा ने एक ही ओवर में पांच छक्के जड़ दिए. साथ ही महज 32 गेंदों का सामना करते हुए 87 रनों की पारी उन्होंने खेली. 149 रनों के टार्गेट को केरल ने मात्र 8 ओवर और पांच गेंदों में ही चेज कर लिया. ऐसी धुआंधार इनिंग्स काफी समय के बाद उथप्पा के बल्ले से देखने को मिल रही है. वो भी इस घरेलू सीजन में.



#Kerala #RobinUthappa #VijayHazaretrophy

Share This Video


Download

  
Report form