Arvind Kejriwal Meerut Kisan Mahapanchayat में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि Farmers के ऊपर लाठियां बरसाईं गई। यह Central Government का ही Plan था। BJP के समर्थक ही Delhi की घटना में शामिल थे। Arvind Kejriwal ने कहा कि Central Government का प्लान था कि किसानों रुट डायवर्ट कराकर दिल्ली में भेजा जाए। ताकि इनपर मुकदमा कर Protest समाप्त किया जा सके और हिंसा होते ही किसानों को बदनाम किया।