Rohit Sharma moved 7 spots in the latest ICC Test Batting Rankings as he achieved a career-best ranking of No. 8. Rohit, who has been brilliant against spin in the 4-Test series against England at home, is the 2nd highest-ranked India Test batsman after captain Virat Kohli, who has retained his 5th spot on the batting charts.
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शानदार प्रदर्शन किया था। इसी का नाम हिटमैन रोहित शर्मा को आइसीसी की टेस्ट रैंकिंग में मिला है। रोहित शर्मा एक बार फिर से आइसीसी टेस्ट रैंकिंग में टॉप 10 बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। साथ ही साथ उन्होंने फिर से करियर की बेस्ट रैंकिंग हासिल कर ली है।रोहित शर्मा ने मोटेरा में पिंक बॉल से खेले गए तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 96 गेंदों में 66 और दूसरी पारी में नाबाद 25 रन बनाए थे। इसी के दम पर वे 14वें से 8वें स्थान पर पहुंचे हैं। रोहित शर्मा ने 6 पायदानों की छलांग लगाई है।
#ICCTestRankings #RohitSharma #ViratKohli