some miscreants damaged EVMs during the Gujarat local body elections on Sunday. The incident occurred in Ghodia main primary school of Zhalod taluka. A police convoy including Dahod District Police Chief, Range IG, rushed to the spot and took control of the situation.
गुजरात में रविवार को 81 नगरपालिका 31 जिला पंचायत और 231 तहसील पंचायत के 22174 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में सील हो गया. 6 महानगरों की अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान को लेकर काफी उत्सुकता दिखी. शहरों की अपेक्षा ग्रामीण गुजरात में मतदान का प्रतिशत बेहतर रहा. हालांकि मतदान के दौरान कुछ जगहों से छिटपुट हिंसा की भी खबरें आई. दाहोद के धोडीया में बूथ कैप्चरिंग का मामला सामने आया.
#GujaratLocalBodyElections #GujaratPolling #OneindiaHindi