The common man has suffered a big setback on the first date of March. On Monday, the price of gas cylinders has increased by 25 rupees once again. Now the price of 14.2 kg LPG cylinder in Rajdhani Delhi is Rs 819. Congress MP Rahul Gandhi has taunted the Modi government over the rising prices of gas cylinders. He has said that the Modi government is giving people the option that people should cook food on the stove, not on LPG stove.
मार्च की पहली तारीख को आम आदमी का बड़ा झटका लगा है. सोमवार को एक बार फिर गैस सिलेंडर की कीमतों में 25 रुपए का इजाफा हो गया है। अब राजधानी दिल्ली में 14.2 किलो वाले एलपीजी सिलिंडर की कीमत 819 रुपये हो गई है। गैस सिलेंडर की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि मोदी सरकार लोगों को विकल्प दे रही है कि जनता एलपीजी स्टोव पर नहीं, चूल्हे पर फूंक-फूंककर खाना बनाए।
#LPGCylinderPriceHike #RahulGandhi #ModiGovt