The second phase of the vaccination campaign for the corona vaccine has started in the country. In all states and union territories, people suffering from serious diseases, who are more than 60 years old and over 45 years of age, have started getting vaccinated from today. Delhi Health Minister Satyendra Jain informed that we have made free vaccination in government hospitals for senior citizens and people suffering from serious illness above 45 years.
देश में कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण अभियान का दूसरा चरण शुरू हो चुका है। सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में आज से 60 साल से अधिक और 45 साल से ज्यादा उम्र के गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोगों को टीका लगना शुरू हो गया है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने जानकारी दी की हमने वरिष्ठ नागरिकों और 45 साल से उपर के गंभीर बीमारी से ग्रस्त लोगों के लिए सरकारी अस्पतालों में फ्री में टीकाकरण की व्यवस्था की है।
#CoronaVaccination #DelhiSatyenderJain #Coronavirus