राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के मौके सेमीनार का आयोजन

Bulletin 2021-03-01

Views 15

शाजापुर। 28 फरवरी को भारत में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के मौके पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुपाड़ा में जिला शिक्षा अधिकारी उदयउपेंद्र कुमार भिड़े की अध्यक्षता में सेमीनार का आयोजन रखा गया एवं कृषि विज्ञान केंद्र गिरवर के वरिष्ठ वैज्ञानिक डाॅ.कायमसिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। साथ ही वैज्ञानिक डाॅ. गायत्री वर्मा, वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी रत्नेश विश्वकर्मा, स्टेनो कु. निकिता नंद मुख्य रूप से उपस्थित रहे। जिला शिक्षा अधिकारी श्री भिड़े द्वारा विज्ञान दिवस के मुख्य उद्देश्य पर प्रकाश डाला गया एवं शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान आकर्षित किया गया तथा अच्छे परिणाम लाने का प्रयास करने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ वैज्ञानिक डाॅ. कायमसिंह के द्वारा बच्चों को सामान्य जीवन में विज्ञान के चमत्कार की उपयोगिता पर तथा कृषि के आधुनिक तरीकों आर्गेनिक पद्धति से खेती करना तथा उसकी आवश्यकता व उद्देश्य पर विस्तार से प्रकाश डाला गया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS