CNG prices in Delhi and adjoining cities have been hiked by another 70 paise per kg. This is being seen as a bid to make up for the additional cost incurred to keep stations Covid-ready. The price of PNG has also been hiked by 91 paise per SCM (Standard Cubic Meter).
महंगाई से जूझ रहे दिल्ली-एनसीआर के लाखों लोगों को एक और झटका लगा है।पेट्रोल- डीजल और रसोई गैस के दामों में उछाल के बीच अब सीएनजी और पीएनजी गैस के दाम ने भी छलांग लगाई है। राष्ट्रीय राजधानी में सीएनजी और पीएनजी के दामों की बात की जाए तो 2 मार्च 2021 की सुबह 6 बजे से इसकी बढ़ी हुई कीमते लागू हो जाएंगी। आईजीएल ने बताया कि सीएनजी के दाम में 70 पैसे और पीएनजी की कीमत में 91 पैसे की बढ़ोतरी की गई है.
#Delhi #CNG #PNG