Corona crisis in India has increased once again, in view of increase in daily affairs of corona in many states, now states have issued guidelines for their visitors. But there is still confusion among people about the corona test during the yatra. In some states, there are certain mandatory rules that every traveler has to follow. Let us know what the rules are implemented for which state.
भारत में कोरोना संकट एक बार फिर बढ़ गया है,कई राज्यों में कोरोना के दैनिक मामलों में बढ़ोतरी तो देखते हुए अब राज्यों ने अपने यहां आने वाले यात्रियों के लिए गाइडलांइस जारी कीहै. लेकिन यात्रा के दौरान कोरोना टेस्ट को लेकर अब भी लोगों में भ्रम की स्थिति बनी हुई है. कुछ राज्यों में विशेष तौर पर कुछ अनिवार्य नियम लागू हैं जिनका हर यात्री को पालन करना होगा. आइए जानें किस राज्य के लिए क्या हैं नियम.लागू किए गए हैं
#Coronavirus #TravelGuidelines