टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली मैदान पर कीर्तिमान बनाते रहते हैं लेकिन इस बार मैदान के बाहर सोशल मीडिया पर विराट कोहली ने धमला मचा दिया है. अब टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने वो कर दिखाया है जो कोई भी क्रिकेटर नहीं कर पाया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर विराट कोहली के 100 मिलियन फॉलोअर्स यानी 10 करोड़ हो गए हैं. विराट कोहली पहले भारत क्रिकेटर के साथ साथ पहले भारतीय बने हैं जिन्होंने ये कारनामा किया है. इस मौके पर आईसीसी और आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने उन्हें बधाई दी है.