बदमाशों ने प्राइवेट कंपनी के कलेक्शन स्टाफ से 5.5 लाख रुपये लुटे
#Badmasho ne #Collection staff se #Loote #5.5 lakh
जौनपुर के शाहगंज कोतवाली अंतर्गत इमरानगंज बाजार में बाइक सवार बदमाशों ने प्राइवेट कंपनी के कलेक्शन स्टाफ से साढ़े पांच लाख रुपये लूट लिया। बदमाशों ने तमंचे के बल पर वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद बड़े आराम से फरार हो गए। हालांकि एक अन्य बैग में मौजूद 13 लाख रुपये बच गए। शाहगंज क्षेत्र के इमरानगंज बाजार में आनलाइन प्रोडक्ट को सप्लाई करने वाली कंपनी इलास्टिक रन फ्लिपकार्ट का आफिस है। इस कंपनी का रेडियम कंपनी से रुपये ले जाकर बैंक में जमा करने का कांट्रैक्ट है। सोमवार को दोपहर लगभग 12 बजे रेडियन कंपनी के कर्मचारी पवन कुमार जिला मुख्यालय से कलेक्शन करने आया था।