अवैध पेट्रोल के गोदाम में लगी भीषण आग
#avaidh petrol godawn me #lagi bhisan aag
मेरठ अवैध पेट्रोल के गोदाम में लगी भीषण आग से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल है। स्थानीय लोग आग बुझाने में लगे हुए हैं। बताया जा रहा है कि भारी मात्रा में पेट्रोल के ड्राम भीतर रखे हुए हैं। अंदर मौजूद तीन लोग गंभीर रूप से झुलस चुके हैं। सूचना के बावजूद दमकल विभाग की गाड़ी नहीं पहुंच पाई।थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के खुशहाल कालोनी रिहाएशी इलाके में नकली पेट्रोल-डीजल बनाने की फैक्ट्री में भीषण आग लग गयी। आग में मालिक सहित तीन लोग झुलस गया। आसपास के लोगों ने अपने-अपने घरों से भागकर जान बचाई। इसके बाद लोगों ने जमकर हंगामा किया। स्थानीय लोगों ने बताया कि एक साल से विरोध कर रहे थे लेकिन मालिक ने काम बंद नहीं किया। विरोध करने पर वह जान से मारने की धमकी देता था। दमकल की तीन गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई।