150 monks Coronavirus Positive: हिमाचल में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 58777 पहुंच गया है। सक्रिय मामले अब 434 हो गए हैं। अब तक 57347 संक्रमित ठीक हो चुके हैं और 983 की मौत हुई है। करमापा मठ में लिए गए 330 सैंपल में से 154 बौद्ध भिक्षुओं में संक्रमण पाया गया है।