शाजापुर। शुजालपुर में सेवानिवृत्त सैनिक चतरुप्रसाद नाहर के पुत्र व आगर दूरदर्शन केंद्र में पदस्थ मनोज नाहर के छोटे भाई मुकेश नाहर ने सोमवार शाम अज्ञात कारणों से मंडी बस स्टेंड के पास होटल नाहर में फ़ासी लगाकर जान दे दी। शुजालपुर मंडी थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।