Ajay Devgn's car was stopped in Mumbai today for around 15 minutes by a man who was apparently upset with the actor last month backing the Centre after it had responded to American pop star Rihanna's tweet on the farmers' protest.
मुंबई में गोरेगांव पूर्व में संतोष नगर फिल्म सिटी रोड पर एक्टर अजय देवगन की कार को एक शख्स ने रोक लिया और खरी-खोटी सुनाने लगा। राजवीर सिंह नाम का ये शख्स अजय देवगन की कार के सामने आकर खड़ा हो गया और उनकी तरफ इशारा करके चिल्लाने लगा कि वो पंजाब के खिलाफ है. वो किसान आंदोलन का समर्थन न करने पर अजय देवगन को खरी-खरी कह रहा था. लगभग 15 मिनट तक अजय देवगन की गाड़ी उस शक्स ने रोकी रखी।
#Mumbai #AjayDevgan #FarmersProtest