Delhi MCD election results: Counting of votes for the Municipal Corporation of Delhi (MCD) bypoll in five municipal wards in Delhi has been completed. AAP candidates have won in four wards, election officials said. Workers of the Aam Aadmi Party, elated after the party won four out of five MCD wards, celebrated with ‘Ho gaya kaam, Jai Shri Ram’ chants.
दिल्ली नगर निगम उपचुनाव में आम आदमी पार्टी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 में से 4 वार्ड में जीत दर्ज की है. एक सीट कांग्रेस के खाते में गई.तो वहीं बीजेपी का यहां सूपड़ा साफ हो गया. यानी बीजेपी को एक भी सीट नसीब नहीं हुई. पूर्वोत्तर दिल्ली के मुस्लिम बाहुल वार्ड चौहान बांगर से कांग्रेस को जीत मिली है. यहां कांग्रेस बड़े अंतर से जीती है. यह वही इलाका है, जो दंगे में सबसे अधिक प्रभावित हुआ था. देखें वीडियो
#DelhiMCDElectionResults2021 #DelhiByElectionResult2021