West Bengal’s ruling Trinamool Congress (TMC) wrote to the Election Commission of India (ECI) on Tuesday alleging that the use of Prime Minister Narendra Modi’s photograph on provisional certificates issued during Covid-19 vaccination violates the model code of conduct that comes into force after elections are announced.
पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सत्ता का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है. पार्टी ने इसके लिए वैक्सीन लगवाने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से दिए जा रहे सर्टिफिकेट्स का हवाला दिया है. इन प्रमाण पत्रों में पीएम मोदी का फोटो लगा हुआ है. पार्टी ने इसके खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है. साथ ही मोदी पर फ्रंटलाइन कर्मियों का श्रेय छीनने के भी आरोप लगाए हैं.
#WestBengalElection #DerekOBrien #PMNarendraModi #OneindiaHindi