Even if England manage to defeat India in the fourth and final Test, Australia might not qualify for the World Test Championship final. If England wins the last Test against India, then Australia were to qualify for the WTC final. But, the International Cricket Council is now looking to bring forward Cricket South Africa's formal complaint against Cricket Australia should the latter qualify for the WTC final, reported Sydney Morning Herald.
टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस टेस्ट सीरीज का पहला मैच हारने के बाद टीम इंडिया ने जबरदस्त वापसी की है। सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से लीड कर रही है। लिहाज़ा टीम इंडिया के पॉइंट ऑफ़ व्यू से आखिरी मैच काफी अहम् है, टीम इंडिया के लिए आखिरी मैच 2 कारणों से अहम् है। पहला की अगर टीम इंडिया सीरीज का आखिरी मैच जीत जाए या ड्रॉ करने में भी कामयाब हो जाए तो टेस्ट सीरीज तो निश्चित तौर पर भारतीय टीम जीतेगी साथ ही साथ टीम इंडिया WTC यानी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में भी पहुंच जायेगी जहा टीम इंडिया का सामना न्यूज़ीलैंड से होगा। लेकिन अगर टीम इंडिया ये मैच हार जाए तो उस स्तिथि में कौन सी टीम को फ़ायदा होगा क्या ये आपको पता है ? हर किसी को यही लगता है की अगर टीम इंडिया नहीं तो ऑस्ट्रेलिया WTC का फाइनल खेलेगी लेकिन ICC के इरादे कुछ और ही है।
#IndvsEng #WTCFinal #Lords