प्रियंका गाँधी को लेकर भाजपा नेता के बिगड़े बोल कहा...
#priyanka gandhi ko lekatr #bigde bol
असम में प्रियंका गाँधी वाड्रा ने भाजपाईयों को कड़क चाय पिलाने की बात क्या कह मानो बर्रे के छत्ते को छेड़ दिया हो । भाजपा की ओर से अब उन्हें कड़ी प्रतिक्रिया मिलने लगी है और प्रियंका गाँधी को जवाब देने के लिए सामने आए बाराबंकी में दिग्गज भाजपा नेता रंजीत बहादुर श्रीवास्तव ने । रंजीत बहादुर श्रीवास्तव ने प्रियंका गाँधी वाड्रा को ऐसी मेढकी करार दिया जो नाल ठुकवाने चली है । साथ ही भाजपा नेता ने बंगाल चुनाव के रक्तरंजित इतिहास के बारे में कहा कि चुनाव हो जाने दीजिए और चुनाव बाद असुरों के समूल नाश के लिए एक अश्वमेध यज्ञ किया जाएगा।