शाजापुर। सर्वव्यापी महामारी कोविड-19 के दौरान महिलाओं ने विभिन्न भूमिकाओं में कोविड को मात देने के लिये व्यापक रूप से शासन को सहयोग प्रदान किया है। महिलाओ के सहयोग को सम्मानित करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिला अस्पताल में 8 मार्च को दोपहर 12 से सायं 5 बजें तक एक दिवसीय महिला स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। स्वास्थ्य शिविर में महिलाओं कि संपूर्ण जॉच की जायेगी तथा जांच उपरांत एनीमीया, उच्च रक्तचाप डायबिटिज सर्वाइकल, ब्रेस्ड, ओरल कैंसर तथा रजोनिवृति से संबंधित समस्याओं की पहचान कर उपचार हेतु चिन्हांकित किया जाएगा। महिला स्वास्थ्य शिविर मे शासकीय विभागो में कार्यरत समस्त महिला अधिकारीयो एवं कर्मचारीयो के स्वास्थ्य की जाँच की जायेगी।