शाजापुर। केपस्टॉन हैदराबाद द्वारा सुरक्षा गार्ड भर्ती के लिए दिये गये प्रस्ताव पर जनपद पंचायतों में कैम्प लगाये जायेंगे। इस संबंध में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती मिशा सिंह ने बताया कि 16 मार्च को ग्राम पंचायत गुलाना, 17 मार्च को जनपद पंचायत कालापीपल, 18 मार्च को शुजालपुर, 19 मार्च को मो. बड़ोदिया तथा 20 मार्च को शाजापुर में प्रात: 10.30 बजे से शाम 4.00 बजे तक सुरक्षा गार्ड पंजीयन एवं भर्ती कैम्प लगाये जायेंगे। भर्ती कैम्प में 18 से 35 वर्ष की उम्र वाले कक्षा 8वी पास, 50 किलो वजन के साथ 165 सें.मी. ऊंचाई वाले युवकों का पंजीयन एवं भर्ती की जायेगी। युवको को चयनित होने के बाद संस्था को पंजीयन शुल्क 200 रूपये तथा प्रशिक्षण शुल्क 6500 रूपये चुकाने होंगे। भर्ती के इच्छुक निर्धारित योग्यता रखने वाले युवक अपने क्षेत्र के जनपद पंचायत में निर्धारित तिथि पर जाकर कैम्प में शामिल हो सकते हैं।